शिमला में डीडीयू के डॉक्टर समेत 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले; प्रदेश में मिले कुल 229 नए मामले, 9 ने तोड़ा दम

By: Pinki Fri, 02 Oct 2020 12:57:20

शिमला में डीडीयू के डॉक्टर समेत 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले; प्रदेश में मिले कुल 229 नए मामले, 9 ने  तोड़ा दम

शिमला में गुरुवार को डीडीयू अस्पताल के एक डॉक्टर समेत दो अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। यह डॉक्टर और कर्मचारी डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर के साथ ड्यूटी पर थे। गुरुवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद इन्हें डीडीयू अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। बता दे, गुरुवार को शिमला में 22 नए मामले सामने आए है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 मामलों में 1 मामला छोटा शिमला, 3 न्यू शिमला, 1 रामबाजार , 1 परिमहल, 1 ठियोग, 2 आईजीएमसी, 2 मिलट्री अस्पताल, 3 जुब्बल कोटखाई, 2 रोहडू, 1 नेरवा, 2 मंडी, 1 सिरमौर और 2 मामले सोलन के आईजीएमसी शिमला में आए। जबकि बुधवार देररात 1:30 बजे कोरोना से जुन्गा के एक 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति को 21 सितंबर को आईजीएमसी के प्लमोनरी मेडिसन डिपार्टमेंट में लाया गया था। यहां पर व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बारे उसे 23 सितंबर को आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया।

डीडीयू में कोरोना पॉजिटिव महिला आत्महत्या मामले की सुनवाई टली

हाईकोर्ट में रिपन अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के आत्महत्या मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर ले लिए टल गई। हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार से पूछा था कि प्रशासन ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है।

मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी व न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ के समक्ष इस मामले को लेकर सुनवाई हुई। सरकार ने अपना पक्ष कोर्ट में रखने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की जिसे स्वीकारते हुए कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई 13 अक्तूबर को करने के आदेश दिए।

गौरतलब है कि चौपाल की रहने वाली 54 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने शिमला के रिपन अस्पताल में आत्महत्या कर ली थी। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के दौरान खेद जताया था कि सरकारी अस्पताल में करोना संक्रमित मरीज का आत्महत्या जैसा कदम उठाना चिंतनीय है।

बता दे, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के कुल 229 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 9 ने संक्रमण से दम तोड़ा है और 228 लोग कोरोना से जंग जीते हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 15 हजार 219 तक आ पहुंचा है। वहीं वर्तमान में 3 हजार 416 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक कुल 11 हजार 598 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं। संक्रमण से अब तक 190 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

नए मामलाें में कांगड़ा जिला में 35, मंडी में 33, बिलासपुर में 18, कुल्लू में 24, शिमला में 22, सिरमौर में 21, सोलन में 29, ऊना में 22, लाहुल स्पीति में 9, हमीरपुर में 6, चंबा व किन्नौर में पांच-पांच मामले आए हैं। स्वस्थ होने वालों में कांगड़ा में सबसे अधिक 109,सिरमौर में 56, ऊना में 22, चंबा में 16, कुल्लू में 13, बिलासपुर में 11 व लाहुल स्पीति से एक मरीज शामिल हैं। मरने वालों में कांगड़ा, कुल्लू, शिमला व सोलन में दो-दो और चंबा में एक मरीज शामिल है। कांगड़ा जिले में सुखार नूरपुर के 62 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। इसके अलावा भरमोली पंजेहरा नूरपुर के 75 वर्षीय की भी जान गई है। दोनों को टाइप टू डायबिटीज और अन्य बीमारियां थीं। चंबा के कश्मीरी मोहल्ला के 74 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : दिनदहाड़े हुआ दो बहनों का अपहरण, सौ रुपए देकर छोटी बहन को गाड़ी से उतारा, घटना को संदिग्ध मान रही पुलिस

# पंजाब : दुष्कर्म की घटनाओं से जनता में रोष, अब लुधियाना में नाबालिग के साथ पड़ोसी के कुकर्म का मामला

# अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने की जल्‍द ठीक होने की कामना

# राजस्थान : ट्रेलर में घुसी कार, थाना प्रभारी सहित 3 लोगों की मौत, पुलिस महकमे में पसरा मातम

# राजस्थान : दिल दहलाने वाला हादसा, 2 साल के मासूम का अपहरण कर चाकुओं से गोदा, झाड़ियों में पड़ी मिली लाश

# बिहार / गैंगरेप के बाद लड़के लड़की को पैरों से दबा रहे थे कीचड़ में, ऐसे बची जान; दो आरोपी गिरफ्तार

# हाथरस दुष्‍कर्म केस / ‘पीड़िता का रेप नहीं हुआ लेकिन प्राइवेट पार्ट को पहुंचा नुकसान, हार्ट अटैक से गई जान’, फॉरेंसिक रिपोर्ट में इन बातों का हुआ खुलासा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com